Friday, December 21, 2018

ZERO Movie Review | To Be Shahrukh Khan | Why only Shahrukh Khan could have made this film


ZERO
--------
One thing that really bothers me about Shahrukh Khan is that now he has become an artist whose heart lies in the masses and their emotions, he constantly thinks about them but his mind has evolved beyond the sensibilities that masses could easily or rather comfortably connect with.
Himanshu Sharma is a bigger reason for why I watched ZERO. But then, only Shahrukh Khan and no other better Indian actor could fill emotions in a scene that is flawed and unnecessarily stretched. Obviously, dialogues are Himanshu Sharma's biggest strength. He is one of the best we have. I wish the canvas wasn't unnecessarily stretched. First half is brilliant, second half is stretched but isn't boring.
I'd say that it's a film to go for. Watch it for Shahrukh Khan's impeccable acting. His charm and his eyes don't let you blink.  Watch it for Katrina's performance. Yes, you read it right. Watch it for Madhavan's expressions.  Watch it for Sridevi's last glimpse. Watch it for the challenge Anushka Sharma has taken up and done justice to with ease. Although that's arguable but the effort cannot be written off.  Tigmanshu Dhulia, Mohd Zeeshaan Ayyub and Sheeba Chaddha do full justice to their roles. Watch it for Himanshu Sharma's dialogues and for the beauty of Aanand L Rai's direction. I haven't seen a song that has been picturized as beautifully as Mere Naam Tu, in last 10 years. And watch it for the fact that only Shahrukh Khan could make you laugh and cry no matter how illogical instances may be. Because he defines emotion. Only he could make you feel in scenes that lack the charisma of the writer. I am an adherent Himanshu Sharma and Anand Rai fan and this film has the dream trio coming together.
And I bet, no one else but Shahrukh Khan could actually keep you hooked throughout a film which no one else, NO ONE ELSE, would ever have been able to make,  except for Kamal Hassan. I find certain similarities in the way how both, Shahrukh and Kamal Hassan think. They both take biggest risks. The VFX is flawless, story has it's soul at the right place. I have issues with the second half. I didn't even have a problem with the ending because the makers cleverly prepared us right from the trailer.
Zero is an ambitious film. Ambitions are really difficult to deal with and I can say that only this trio could have managed to do whatever they have succeeded to do with this film. No one else in this country could have. History would always thank Shahrukh for  giving Red Chillies VFX to Indian Cinema.
Also, don't watch this film if you think that Shahrukh Khan would have filled in for the flop Aamir Khan gave. There is no other like Shahrukh. Watch Bohemian Rhapsody if you are too critical of how Shahrukh Khan and Indian films are. You don't need to be Shahrukh Khan fan to watch a Shahrukh Khan film. You need to understand his mind to watch a Shahrukh Khan film. He is another artist altogether and that is not coming from the fact that I am a die hard Shahrukh Khan fan. And unlike Aamir Khan or Salman Khan, you will still hope that he would do something like Chak De in his next- Saare Jahan se Achcha.
#zero

Thursday, November 30, 2017

मुझे बातें करनी नहीं आती!

मैं बातूनी बहुत हूँ मगर,
मुझे बात करनी नहीं आती!
यूहीं, बेतकल्लुफ़ी में सुबह से शाम-
शाम से रात करनी नहीं आतीं।
मैं बातूनी हूँ पर,
मुझे बात करनी नहीं आती!

झील के किनारे बैठ कर ख़ुद ही से बोल सकता हूँ मैं।
रात भर पंखे को ताक कर,
हज़ार ख़यालों के पालने में झूल सकता हूँ मैं।
पर कंठ से चढ़कर कर आवाज़ मेरे हलख पर रुक जाती है,
होंठ सूख जाते हैं जब नौबत बात करने की आती है।
ऐसी फाँस लग जाती है, कि सुई से भी नहीं निकलती,
इरादतन तो छोड़िए, अब तो ग़लती से भी ये कमबख़्त ज़ुबान नहीं फिसलती!
ये ऐसी विडम्बना है कि चाह कर भी बयान नहीं कर सकता हूँ मैं,
घूँट भी ऐसा फँस जाता है की ना उगल पाता और ना निगल सकता हूँ मैं।

वो वक़्त और था जब महफ़िलें 'मेरी' होती थी,
अब तो मैं 'उन' महफ़िलों में होता हूँ।
तब मख़मल का तख़्त था मेरा जहाँ से बात किया करता था मैं,
अब तो बस अपने सपनों के क़िले में सोता हूँ।
और ये नामाकूल सपने भी अब तबसे शुरू होते हैं,
जब महफ़िल सारी सिमट जाती है, और-
जो अभी तक भरी थीं ठसा-ठस,
वो कुर्सियाँ ख़ाली हो जाती हैं।
तितर बितर बैठी-लेटी वो ताकती हैं मुझको,
और कुछ तो मुझसे नाराज़ होकर मुझसे,
मुँह तक फेर लेती हैं।
एक सन्नाटा सा पसर जाता है,
ख़ामोश हवा माहौल में बाँहें पसार लेती है।
तब शुरू होता है वक़्त मेरा,
रंग जमा देता हूँ,
पर मौक़ा जब लोगों से कहने का आता है,
तो ख़ुदमें ख़ुद ही को छुपा लेता हूँ।

उन रूठी हुई कुर्सियों को मना सकता हूँ मैं,
ख़ाली संकरी गलियों में मेले लगा सकता हूँ मैं।
उस पुराने पड़े रेडीओ का अमीन सैयानी बन सकता हूँ मैं,
हर फ़िल्म के हीरो का संवाद हो सकता हूँ मैं,
पर मुझे पकड़ना मत अकेले में वरना ये भी छूट जाएगा,
बात करने का सपना मेरा हमेशा के लिए टूट जाएगा।

मेरी आखों में अंबार लगा है मेरे जज़्बातों का,
मेरा चेहरा गवाह है मेरे हालातों का,
उनको तुमसे साझा करके,
बाँट कैसे सकता हूँ मैं?
जो चल रहा है बहुत अंदर मुझमें कहीं उसे,
महज़ शब्दों में बयान कैसे कर सकता हूँ मैं?
और तुम भी मत समझ लेना की ये चुप्पी अहंकार है मेरा,
चाहे मैं करूँ या ना करूँ,
तुम ज़रा देर, मुझसे बात ज़रूर कर लेना।
समझा सकता तो मसला ये इतना पेचीदा होता ही नहीं,
शुरू हो सकता अगर तो बातों का सिलसिला तो ख़त्म होता है नहीं।

सोचता हूँ हर पल यही कि काश-
क़िस्से और कहानियाँ कहते सारी उम्र बीत जाती,
गुज़ारिश मेरे कुछ कहने की नहीं मेरे चुप हो जाने की करी जाती,
पर मेरा सपना सुनहरी क़ालीन है और,
मेरा यथार्थ है जंग लगी वो लोहे की टपकती बरसाती,
जिसकी हर दरार से टपकती बूँद यहीं कहती है टप्प से गिरके कि-
मैं बातूनी बहुत हूँ मगर,
मुझे बात करनी नहीं आती!
यूहीं, बेतकल्लुफ़ी में सुबह से शाम-
शाम से रात करनी नहीं आतीं।
मैं बातूनी बहुत हूँ पर,
मुझे बात करनी नहीं आती!

आओ मिलने कभी मुझसे,
मैं उन दराजों में मिलता हूँ,
स्याही के रंग में कभी तो-
कभी वक़्त के इरादों में मिलता हूँ।
पीले पड़ गए हैं पन्ने जो सालों से इंतेज़ार में तुम्हारे,
उनके हर धुँधले अक्षर के पुख़्ता वादों में मिलता हूँ।
पर उम्मीद ना रखना की बोल सकेगा संकल्प दो शब्द भी तुमसे-
अरे ओ मेरे साथी,
हो गया अरसा अब बोले-बतलाए,
अब आवाज़ ना जाने क्यों निकल नहीं पाती!

लेकिन सुनो,
घबराओ मत, तसल्ली रखो-
आवाज़ दुरुस्त है मेरी,
बस समझ लो तुम ख़ामोशी मेरी,
क्योंकि अब आलम ऐसा है कि-
गला रुँधा जाता है- साँस अटक है जाती,
ज़ुबान अकड़ जाती है और आँख है मेरी भर आती,
जब होता है एहसास की,
मैं बातूनी बहुत हूँ मगर,
मुझे बात करनी नहीं आती!
यूहीं, बेतकल्लुफ़ी में सुबह से शाम-
शाम से रात करनी नहीं आतीं।
मैं बातूनी हूँ पर,
मुझे बात करनी नहीं आती!

-संकल्प